Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में चुनाव (Jammu Kashmir Election) को लेकर सरगर्मी है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की ठंडी वादियों को चुनाव प्रचार के बयार ने गर्म कर रखा है. चुनाव को लेकर पीडीपी चीफ (PDP Chief) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने गठबंधन को लेकर अपना बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने ये बताया है कि पीडीपी (PDP) क्या किसी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. अपने इस बयान में उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन के बारे में भी चर्चा की.
#JammuKashmirElection2024 #JammuKashmirElection #MehboobaMufti #JammuandKashmir #JammuKashmirAssemblyElection #BJP #AllianceinJammuKashmirElection #MehboobaMuftionAlliance #OmarAbdullah #FarooqAbdullah #Congress #NationalCongress #JammuKashmir #JammuKashmirElectionNews #MehboobaMufriNews
~HT.178~PR.87~GR.344~ED.104~